There is a ruckus in the areas of North East Delhi against the CAA… Meanwhile, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal called an emergency meeting. After this meeting, Kejriwal said that the police do not have any order for action from above, hence she is not able to take appropriate action. People from border areas are coming to Delhi and committing violence. We have demanded to seal the border and take action on the miscreants.
सीएए के विरोध में उत्तर पूर्वी दिल्ली के इलाकों में बवाल जारी है...इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई. इस बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि पुलिस को ऊपर से कार्रवाई का आदेश नहीं है, इसलिए वह उचित कार्रवाई नहीं कर पा रही है. सीमाई इलाकों से लोग दिल्ली आ रहे हैं और हिंसा कर रहे हैं. हमने बॉर्डर को सील करने और उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग की है.
#CAAProtest #DelhiProtest #ArvindKejriwal